1

कोरोना ने मुंबई में टीवी 9 के पत्रकार की जान ली

देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे तमाम मीडियाकर्मी भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। इस तरह की एक खबर अब मुंबई से आई है, जहां कोरोना की चपेट में आए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रोशन डायस (Roshan Dias) का शुक्रवार को निधन हो गया।

बता दें कि रोशन डायस मुंबई के उन 170 पत्रकारों में शामिल थे, जिनका अप्रैल में कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इस टेस्ट में करीब 53 मीडिया कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। रोशना का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

करीब 46 वर्षीय रोशन डायस के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। रोशन डायस मुंबई में ‘टीवी9मराठी चैनल’ में कार्यरत थे। इससे पहले वह ‘स्टार न्यूज’ में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके थे।