1

मातृभाषा द्वारा किन्नर समूह को कोरोना सुरक्षा कवच वितरित*

इन्दौर। हमेशा अपनी दुआओं से घर-परिवार को रौशन रखने वाले किन्नर समूह को कोरोना के आपदाकाल में मातृभाषा उन्नयन संस्थान एवं सेवा सर्वोपरि प्रकल्प द्वारा आज कोरोना सुरक्षा कवच वितरित किए गए।

सेवा सर्वोपरि प्रकल्प के इरशाद खान ने बताया कि ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान विगत दो माह से राशन, भोजन और पानी का वितरण शहर में कर रहा है, इसी कड़ी में वृहन्नलला किन्नर समुदाय की कोरोना से सुरक्षा के लिए हमारे अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’ के नेतृत्व में आज किन्नर परिवार में कोरोना सुरक्षा कवच वितरित किए गए।’

कहते हैं हमेशा दुआ देने वाले लोग इस आपदा काल में कहीं जा नहीं पा रहे, ऐसे दौर में संस्थान के सेवादूतों द्वारा उनके निवास स्थान पहुँच कर किन्नर गुरु सीमा दीदी, शाइन दीदी, फ़रज़ाना दीदी इत्यादि को संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, अमीर खान, डॉ. नीना जोशी आदि सदस्यों ने किट वितरित कर दुआएँ लीं। किन्नर फ़रज़ाना दीदी द्वारा मातृभाषा उन्नयन संस्थान और सेवा सर्वोपरि प्रकल्प को ख़ूब आशीर्वाद दिया गया।