1

हद की बेशर्मी, मोदी की सभा पर भी आपत्ति जताई अमरीका ने!

देवयानी खोब्रागड़े को अपमानित करने के बाद मरीका भारत से सीधी तू-तू मैं-मैं पर उतर आया है।  अमेरिका भारत को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि भारतीय नेता कहां रैली कर सकते हैं और कहां नहीं।  अमरीका ने ताज़ा विवाद रविवार को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में हुई नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पैदा किया है। एमएमआरडीए मैदान मुंबई के बांद्रा इलाके में है, जहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास मौजूद है। अमेरिकी प्रशासन की ओर कहा गया है कि मोदी की रैली में शामिल हुए लोगों की ओर से अमेरिका के वाणिज्य दूतावास पर हमले का खतरा था।

बांद्रा में बीकेसी परिसर में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को कई स्तरों की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के अफसर तब हैरान रह गए जब अमेरिका ने मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी किए जाने की मांग की। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने भारत सरकार से कहा था कि रविवार को हुई मोदी की रैली में शामिल हुए लोग वाणिज्य दूतावास और उसके अफसरों पर हमला कर सकते हैं।

.