1

दिग्विजय कालेज में गणतंत्र दिवस पर गूंजा राष्ट्र भक्ति का तराना

————————————————-
राजनांदगांव । गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित समारोह में प्राचार्य डॉ.आर.एन.सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली और अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों की याद दिलाता है । साथ ही देश की आज़ादी के दीवानों, बलिदानियों और देश के निर्माताओं के योगदान को समझने का आह्वान भी करता है । हम संविधान के मूल्यों को समझकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प करें । इस अवसर पर हिंदी विभाग के राष्ट्रपति सम्मानित प्राध्यापक डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने अमर शहीदों को समर्पित काव्य पंक्तियाँ और राष्ट्र भक्ति का एक गीत तरन्नुम में सुनाकर सब को भाव विभोर कर दिया । कैप्टन डॉ. किरणलता दामले सहित पूरा महाविद्यालय परिवार सहित स्वयं सेवक तथा विद्यार्थी इस प्रसंग पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।