1

दिव्या जैन सम्मानित होगी

राष्ट्रीय जैन युवा रत्न सम्मान हेतु नाम प्रस्तावित होने पर पर्यावरण मित्र दिव्या जैन द्वारा विद्यालय के होनहार बच्चो हेतु 10 जोड़ी सलवार सूट भेंट किये जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन को 26 जनवरी को जहाजपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में राष्ट्रीय जैन युवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा ।

दिव्या जैन ने इस खुशी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया की होनहार व जरूरत मन्द बच्चो को समर्पित किया है । दिव्या ने बताया कि उसने विद्यालय की 10 छात्राओं को सलवार सूट वितरित करने का निश्चय किया है, और वह वस्त्र उसने विद्यालय के अध्यापक व उसके पापा श्री संजय कुमार जैन को आज दिये जिनको 26 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम व बालसभा में छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाद्यापक श्री दिलीप कुमार लखारा से प्राप्त सूची के आधार पर वितरित किया जाएगा ।