1

दिव्या कुमारी जैन का राजस्थान के “पत्रिका अंडर 40 पावर लिस्ट ” में चयन

विगत 13 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही नेशनल यूथ अवार्डी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन (पुत्री श्री संजय कुमार जैन ,अध्यापक ) का राजस्थान के 40 वर्ष तक कि उम्र के प्रतिभाशाली 40 लोगो मे चयन हुआ है ।

दिव्या ने बताया कि पत्रिका परिवार द्वारा पत्रिका 40 अंडर 40 पावर लिस्ट में उसका चयन हुआ है । इस चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी जूरी की मदद ली गई जूरी के सम्मानीय सदस्य निम्न थे – अंशु गुप्ता (रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित ),प्रो हिमांशु राय (डायरेक्टर आईआईएम इंदौर) रुक्मणि बनर्जी (सीईओ , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ) डॉ सुधीर भंडारी (प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर ) शुभांशु सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, डोमेंस्टीक एंड इंटरनेशनल बिजनेस टाटा मोटर्स ) अंकिता शर्मा (छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस) डॉ दौलत सिंह चौहान ( प्रो-चांसलर, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, संग्राम सिंह (एक्टर व रेसलर) रीमा नानावती ( डायरेक्टर सेल्फ एम्प्लॉयड विमन्स असोसिएशन, सेवा) ।

दिव्या ने अपने चयन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए पत्रिका परिवार व सम्मानीय जुरी का आभार व्यक्त किया है ,साथ ही उसको प्रेरणा देने वाले उसका उत्साहवर्धन करने वाले हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया है जिनकी प्रेरणा व आशीर्वाद से उसे सम्बल मिलता रहा है ।

दिव्या पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना विशेषकर पॉलीथिन की थैलियों पर पूरे भारत में प्रतिबंध हेतु जन जागरण का अभियान बहुत छोटी सी मात्र 9 वर्ष की उम्र से ही निरन्तर चला रही है । जिसे सब जगह समर्थन मिला है । और निश्चित रूप से शीघ्र ही सम्पूर्ण भारत मे सिंगल यूज पोलिथिन व प्लास्टिक डिस्पोजल पर बेन लगेगा ।

दिव्या ने अपने अभियान के तहत हजारों की संख्या में पुरानी साड़ियों के कपड़े से बने थैलों का अपील पत्रों व स्टिकर का निशुल्क वितरण किया, पर्यावरण मित्र पत्रिका का प्रकाशन कर उसकी 50 हजार प्रतियो का निःशुल्क वितरण पूरे भारत भर में प्रमुख लोगो व स्थानों पर किया , हजारों लोगों को पॉलीथिन का उपयोग नही करने व बालिका पढ़ाओ बालिका बचाओ की शपथ दिलाई । उसे कही संस्थाओं द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत कर प्रशस्ती पत्र दिए गए । अभी हाल ही में 12 अगस्त 2021 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारत सरकार के खेल व युवा मंत्रालय द्वारा नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

पावर लिस्ट में शामिल प्रतिभाओं को पत्रिका के मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म्स से देश दुनिया ने बड़े वर्ग तक पहुँचने का मौका मिलेगा ।

पत्रिका परिवार की इस अंडर 40 लिस्ट में चयन होने पर उसे लगातार बधाइयां मिल रही हैं जिसके लिए उसने सबका आभार व्यक्त किया है ।।

दिव्या कुमारी जैन
कोटा/चित्तौड़ राजस्थान
मो नम्बर -9214963491