1

डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “ लाईब्रेरी स्कॉलर” के संपादक बने

कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष एवं इनेली साउथ एशिया मेंटर डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के नुतन अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “ लाईब्रेरी स्कॉलर” का एडीटर बनाया गया है । इससे साथ ही पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के बाई-एनुअल पीयर –रिव्युड जर्नल “एल .आई .एस. टुडे ” का रिव्यु कम एडीटोरियल बोर्ड का मेम्बर भी बनाया गया है । डा श्रीवास्तव एकमात्र पब्लिक लाईब्रेरीयन है जिन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा गया है । गौरतलब है कि डा दीपक कुमार श्रीवास्तव अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “जर्नल ऑफ इंफोरमेशन एण्ड मेनेजमेंट” की सलाहकार समिति के भी सदस्य है ।

अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “ लाईब्रेरी स्कॉलर” मे डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव तथा अहमदो बिल्लो यूनिवर्सिटी जारिया नाईजीरीया की आई.सी.टी प्रमुख डा. हम्जा मुजा ऊकाष्टु के द्वारा संयुक्त लिखित “ न्यु एप्रोचेज टु रियल टाईम रेफरेंस सर्विसेज एण्ड रोल ओफ लाईब्रेरीयंस : एन ओवरव्यु” शोध पत्र प्रकाशित हुआ है । वही बाई-एनुअल पीयर –रिव्युड जर्नल “एल .आई .एस. टुडे ” मे डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव तथा कडानु स्टेट विश्वविधालय (कासु) काडूना नाईजीरीया के केन्द्रीय पुस्तकालय के लाईब्रेरीयन जाफरु सानी के द्वारा संयुक्त लिखित “ इंफ्ल्युएंस ऑफ ईलेक्ट्रोनिक इंफोर्मेशन रिसोर्सेज युज बाई एकेडेमिक स्टाफ ऑफ कडानु स्टेट युनिवर्सिटी (कासु) काडूना नाईजीरीया” शोध पत्र प्रकाशित हुआ है ।