1

डॉ एकता धारीवाल की पुस्तक ‘‘सेलिब्रिटिज्म वुमनिज्म इन राजस्थान’’ का विमोचन

नारी को संबल प्रदान करने वाली पुस्तक – संभागीय आयुक्त

सामाजिक प्रगति का मूल ‘नारी प्रगति’- डॉ एकता धारीवाल

राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तिकरण पर राजस्थान के परिदृश्य में प्रखर ज्ञान, भाव बोध, समाज बोध एवं प्रमाण सहित रची गई पुस्तक ‘‘सेलिब्रिटिज वुमनिज्म इन राजस्थान’’ का विमोचन आज कोटा के संभागीय आयुक्त श्री दीपक नन्दी जी के द्वारा डॉ एस.आर.रंगानाथन कंवेंशनल हाल राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपक नन्दी जी ने कहा कि ग्रंथ लेखिका डॉ एकता धारीवाल की रचना धर्मता, समभाव एवं सामाजिक सहयोग से नारी कल्याण की प्रवृति विकसित करने के दृष्टिकोण की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यहीं नहीं उन्होने ग्रंथ में संचित प्रमाणों, नारी सम्बन्धि योजनाओं, कानूनी प्रावधानों एवं नारी पीड़ा के अनेक पक्षों को शोध परख दृष्टिकोण व तटस्थ भाव से लिपिबद्ध किए जाने को एक अनूठा व समाज को नई दिशा देने वाला भी बाताया है।

मुख्य वक्ता डॉ एच.सी जैन ने कहा कि डॉ एकता धारीवाल की नारीवाद का उत्सव एक एसी कृति है जिनमे राजस्थान ने नारी के विभिन्न आयाम को मोलिकता मे प्रस्तुत किया है विदुषी लेखिका ने अपनी शोधपुर्ण कृति मे यह बताने का प्रयास किया है कि नारी विभिन्न झंझावतों के मध्य वह नमजुबती से यदि आज खडी है तो वह उसकी आंतरिक शक्ति और आकांक्षा के प्रति गगहरी जागरुकता और लगाव है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह पुस्तक निश्चित रुप से राजस्थान मे महिलाओं की स्थिति को बताते है और महिलाओं के लिये एक दिशा बोध कराती है । उन्होने कहा कि महिला शस्क्तिकरण के हामी लोगों को इस पुस्तक को जरुर पढना चाहिये । इतिहासकार डॉ अरविंद सक्सेना ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये पुस्तक को समाज के लिये उपयोगी बताया ।

मंच संचालन श्रीमति सीमा घोष ने किया । शिक्षा घोष ने राजस्थानी नृत्य , गोविंद , रामनारायण मीणा हलधर , के बी दीक्षित ने राजस्थानी गीत एवं राजस्थानी मांड प्रस्तुत किये वही सरस्वती वन्दना श्री रतन लाल ने की ।

Regards

Dr. D. K. Shrivastava
INELI South Asia Mentor
IFLA WALL OF FAME ACHIEVER
Divisional Librarian and Head
Govt. Divisional Public Library Kota (Rajasthan)-324009
[email protected]
Cell No.+91 96947 83261

Librarians Save lives by handling the right books at right time to a kid in need.