1

चुनाव आयोग का सरकार को निर्देश

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाताओं की जागरूकता और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग (ECI) ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) को एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। आयोग ने मंत्रालय से कहा है कि वह देशभर में फिल्मों को दिखाने से पहले और प्रत्येक फिल्म के अंतराल के दौरान सभी सिनेमा मालिकों को निर्देश दें कि मतदाता जागरूकता फिल्म ‘मेरा मत मेरा कर्तव्य’ (My Vote My Duty) दिखाई जाए।

आयोग ने कहा कि वह मतदाता जागरूकता की सीएफसी प्रमाणित फिल्में हिंदी और अंग्रेजी तथा प्रादेशिक भाषाओं में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। आयोग ने यह भी कहा है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन से कहा जा सकता है कि वे मतदाता शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम बनाएं।

आयोग ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को दिखाने के लिए बाधा रहित समन्वय सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने को कहा है।