1

एस्सेल सूह का नया चैनल लिविंग फुड्ज़ 11 सितंबर से

एस्‍सेल ग्रुप के लिविंग ऐंटरटेनमेंट ने अपना नया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फूड और लाइफ स्‍टाइल चैनल लिविंग फूड्ज़ लेकर आ रहा है। यह फूडटेनमेंट चैनल भोजन की विधा को पारंपरिक रसोई से निकालकर उसे एक नया आयाम देगा।

लिविंग फुड्ज़ ‘जी’ के ‘खाना खजाना’ की जगह ले लेगा, जिसका प्रसारण 10 सितंबर से बंद हो रहा है।’ लिविंग फुड्ज़ चैनल 11 सितंबर से सभी डीटीएच प्रोवाइडर्स जैसे डिश टीवी, टाटा स्‍काई, ऐयरटेल, विडियोकॉन और दूसरे प्रमुख केबल नेटवर्क (हिंदी व अंग्रेजी दोनों) पर उपलब्‍ध रहेगा। लिविंग फुड्ज़ का उद्देश्‍य लोगों को एक यूनिवर्सल अहसास देना है जो भारतीय युवाओं को काफी आकर्षित करेगा। इसके अलावा चैनल ने फूड शो को लेकर भी एक अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसमें प्रमुख शेफ और खानपान के क्षेत्र की प्रमुख हस्‍ती जैसे रनवीर बरार, गौतम म‍‍हर्षि, रॉकी और मयूर, विकी रतनानी, कुणाल कपूर आदि को शामिल किया जाएगा।

एस्सेल समूह के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘लिविंग नेटवर्क को भारत में पेश करने को लेकर हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐंटरटेनमेंट के द्वारा विश्‍व के लोगों को एक-दूसरे के और नजदीक लाने के लिए यह हमारे ग्रुप का एक और प्रयास है। हमारा ग्रुप हमेशा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत में विश्‍वास रखता है। हमारा ग्रुप न सिर्फ बेहतर कंटेंट तैयार करने में विश्‍वास करता है बल्कि ऐसे ब्रैंड भी तैयार करता है जो मील का पत्‍थर साबित हों।’

इस अवसर पर समूह के प्रबंध संचालक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत गोयनका ने कहा, ‘हमारा इरादा अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत करन है। यह पहला मौका होगा जब भारत का ऑरिजनल कंटेट पूरे विश्‍व के दर्शकों के लिए उपलब्‍ध होगा। ऐंटरटेनमेंट के इस रूप को दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर हम खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’

जी लिविंग इंडिया में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सीईओ पीयूष शर्मा ने साफ किया, ‘यह (लिविंग फूड्स) एक नया लॉन्च है। यह पुराने चैनल (जी खाना खज़ाना) की जगह नहीं लेगा, बल्कि पुराना चैनल खत्म हो जाएगा। नए चैनल के वजूद में आने के दिन ही यह बंद हो जाएगा। दर्शकों को बेहतर लाइफ स्‍टाइल कंटेंट उपलब्‍ध कराने के लिए हमने Living को शुरू किया है।’