1

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल द्वारा स्‍थानीय विक्रेताओं के लिए प्रदर्शनी आयोजित

मुंबई। संरक्षा स्‍थापत्‍य रेलवे उद्योग का महत्‍वपूर्ण अंग है, जो सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराता है। क्रिटिकल कॉम्‍पोनेंट के वेंडर बेस की वृद्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मुंबई सेंट्रल के रेल निकुंज क्‍लब में 11 से 15 जनवरी, 2021 तक एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल सामग्री प्रबंधक तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्‍य सामग्री प्रबंधक/बिक्री-चर्चगेट श्री मिलिंद देउस्‍कर द्वारा किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस प्रदर्शनी का मुख्‍य लक्ष्‍य रिसर्च डिजाइन एंड स्‍टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन, चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्‍स (DRSO/CLW) द्वारा नियंत्रित मदों की तकनीकी ब्‍यौरे से स्‍थानीय विक्रेताओं को परिचित कराने का अवसर उपलब्‍ध कराना है, जहाँ संसाधन सीमित हैं तथा अन्‍य स्रोतों के ज़रिये निम्‍न कीमत पर विकसित किया जा सकता है। इस प्रदर्शनी में यांत्रिक, टीआरडी, ओएचई, बिजली, ईएमयू, कोचिंग और सिगनल एवं दूरसंचार के 55 मदों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर मुख्‍य सामग्री प्रबंधक/बिक्री ने संबोधित करते हुए विक्रेताओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया तथा आरडीएसओ/सीएलडब्‍ल्‍यू नियंत्रित मदों के विकास में योगदान देने को कहा। प्रदर्शनी के पहले दिन 27 विक्रेताओं ने प्रदर्शनी पर रखे मदों के निरीक्षण और जानकारी लेने में हिस्‍सा लिया।