1

मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

0eef3aa7-3f1f-4494-9693-39e6c7346b72भोपाल, 15 मार्च। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रतिभा-2016 के अंतर्गत रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतियां हुईं। विद्यार्थियों ने हास्य नाटिका, समूह नृत्य (लोक नृत्य), एकल नृत्य और एकल वाद्य की प्रतियोगिताओं में अपनी जोरदार प्रस्तुति से समा बांध दिया। कई प्रस्तुतियों ने निर्णायक और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभा के अगले दौर में बुधवार को माइम, समूह गायन, एकल गायन (भारतीय और पाश्चात्य शैली) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद १७ मार्च से खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।

794f1d44-a9df-4ce5-9449-23ff582bf669

45ed8bcf-05f1-430b-8bd8-2cfdb9b7ce41विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन प्रतिभा में मंगलवार को चौथा दिन था। सुबह हास्य नाटिका (स्किट) में अगल-अलग विभागों के विद्यार्थियों ने गुदगुदाने वाली प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही देशप्रेम और बेटी बचाओ जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी लघु नाटिकाओं के जरिए प्रस्तुत किया। वहीं, लोकनृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भारत की सांस्कृतिक छंटा को प्रतिभा के मंच पर साकार कर दिया। प्रतिभागियों ने पारम्परिक पोशाक में सज-धज कर गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की लोक कला और लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। एकल नृत्य में विद्यार्थियों ने सेमी क्लासिकल वर्ग में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। अंत में एकल वाद्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हारमोनियम, गिटार, बांसुरी और तबला वादन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के लिए आयोजन स्थल के बाहर स्क्रीन भी लगाई गई थी।
73a4708d-44be-4a7c-861f-7786f399a69a