1

मादा कछुए ने पूरी की 37 हजार किमी की यात्रा

भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी मादा कछुए की कहानी शेयर की है जिसने 37,000 किलोमीटर की यात्र की । उन्होंने लिखा, ‘एक कछुए की घर जाने की अद्भुत यात्रा। यह योशी है और मार्च में बच्चे को जन्म देने और उनके पालन-पोषण की जगह (नेस्टिंग ग्राउंग) की तलाश करते हुए अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया की 37,000 किलोमीटर की यात्रा की। यह देखना बेहद अद्भुत है कि कैसे ये जीव इतनी लंबी दूरी तय करते हैं और हमें उनके नेस्टिंग ग्राउंड को बचाने की जरूरत है।’ कासवान अक्सर ही वन जीवन से जुड़ी रोचक कहानियाँ सामने लाते हैं। । हालांकि, यहां कोई रेस नहीं लगी थी लेकिन उसे पता था कि इस मुश्किल सफर को तय करने के लिए उसे अपनी निरंतरता बरकरार रखनी होगी और बिना थके चलते रहना होगा। वह अफ्रीका से घर की तलाश को निकली और ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट के पास उसकी यात्रा समाप्त हुई।