1

गीता फोगट का किरदार जायरा वसीम को धमकाया चरमपंथियों ने

दंगल में ‘गीता फोगाट’ का किरदार निभाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली कश्‍मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम को दिसंबर से ही परेशान किया जा रहा था। कश्‍मीर के एक चरमपंथी समूह और एक समुदाय के कुछ लोगों ने जायरा का नाम राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चर्चा में आने के बाद उन्‍हें और उनके परिवार पर निशाना साधा था। 24 दिसंबर को लिखी पोस्‍ट में, एक फेसबुक यूजर ने दावा किया था कि ‘फक़्र-ए-कश्‍मीर’ नाम का एक कट्टरपंथी संगठन और कोशूर समुदाय के लोगों ने कश्‍मीर की इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री को निशाना बना रखा था। उसने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि ”कोशूर समुदाय के लोग सोशल मीडिया पर जायरा वसीम के खिलाफ ‘दीनी/मज़हबी’ फतवे जारी कर रही हैं, वह भी इसलिए कि उसने ‘धार्मिक नियमों’ की खिलाफत की है और पूरे कोशूर समुदाय को शर्मिंदा किया है। ऐसे बयान, ऐसे फतवे, खुद नियुक्‍त किए गए ‘धार्मिक उलेमा’ और ‘समाज के नैतिक स्‍तर को जगाए रखने वाले’ ही असल शर्मिंदगी है और उनके काम की असली ‘कुफ्र- हैं। इन जाहिलों ने अपने फायदे के लिए सदियों से इस्‍लाम की मूल भावना की गलत व्‍याख्‍या की है।”
जायरा ने शनिवार को जम्‍मू-कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। जिसके बाद कश्‍मीरी चरमपंथियों ने उन्‍हें ट्रोल किया। जायरा और उनके परिवार के लिए बेहद भद्दे शब्‍दों का प्रयोग कियाृृ गया था। आहत होकर रविवार को जायरा ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी ‘हालिया हरकतों’ और ‘कुछ लोगों से मिलने’ पर माफी मांग ली। बाद में जब मीडिया में मामला हाईलाइट हुआ तो जायरा ने इसे तूल न देने को कहा। उन्‍होंने फेसबुक से माफी वाली पोस्‍ट्स भी हटा लीं।

साभार- इंडियन एक्सप्रेस से