1

गोइन्का हिन्दी साहित्य के लिए पुरस्कृत व सम्मानित साहित्यकारों की घोषणा

कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा हिन्दी साहित्य के लिए घोषित एक लाख रुपये का “महादेवी वर्मा हिन्दी साहित्य पुरस्कार” 2016 के लिए इस वर्ष गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के वरिष्ठ साहित्यकार श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी जी को उनकी कृति “अस्ति और भवति” के लिए चयन हुआ है।

संग-संग फाउण्डेशन द्वारा घोषित वरिष्ठ महिलाओं के लिए इक्यावन हजार रुपये का “रत्नीदेवी गोइन्का वाग्ददेवी पुरस्कार” 2016 के लिए कोलकाता की नामचीन लेखिका डॉ. कुसुम खेमानी जी का उनकी कृति “कुछ रेत…कुछ सीपियां…विचारोंकी” के लिए चयन हुआ है।

2ae66cdc-b153-4eab-bda6-b2b52a7e2d5d

इस अवसर पर हिन्दी साहित्य जगत के सिरमौर डॉ. कमल किशोर गोयनका जी को भी “गोइन्का हिन्दी साहित्य सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने बताया है कि निकट भविष्य में दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में चयनित साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।

Capture

संलग्न : विज्ञप्ति एवं फोटो।