गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह 10 नवंबर को
कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने बताया है कि राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के लिए अब तक उद्घोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि रु. 1,11,111/- ( एक लाख ग्यारह एक सौ ग्यारह रुपये) का “मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार” से इस वर्ष के लिए मूर्धन्य राजस्थानी साहित्यकार कोटा निवासी श्री अम्बिकादत्त को एवं इकत्तीस हजार रुपये का “रानी लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत महिला साहित्यकार पुरस्कार” से इस वर्ष जयपुर की नामचीन साहित्यकार श्रीमती सावित्री चौधरी को दिया जा रहा है।
रविवार दिनांक 10 नवंबर, 2019 को शाम 5 बजे से जयपुर (राजस्थान) स्थित “महाराणा प्रताप सभागृह” – भारतीय विद्या भवन – जयपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में उपरोक्त साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता हमारे चूरू जिले के लोकप्रिय विधायक श्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ जी करेंगे।
संपर्क
कमलेश यादव
कार्यकारी सचिव, कमला गोइन्का फाउण्डेशन
मो. 9900020161.