1

गूगल ने दिए हिंदी के 40 नए फोंट्स

गूगल ने हिंदी भाषा में काम करने वाले, विशेषकर लेखकों और पत्रकारों की एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। गूगल ने यूनिकोड के 40 से अधिक फॉन्ट्स उपलब्ध कराए हैं, जोकि पूरी तरह से फ्री हैं। ये फॉन्ट्स आसानी से उपयोग किए जा सकते हैं।

बता दें कि गैर यूनिकोड इस्तेमाल करने वाले ब्लॉगर, लेखकों, पत्रकारों या प्रकाशकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कृतिदेव जैसे फॉन्ट्स में टाइप करने के बाद कनवर्ट करने में काफी दिक्कत होती थी, यहां तक कई फॉन्ट्स के लिए पैसे भी देने पड़ते थे। इस स्थिति में गूगल के ये फ्री यूनिकोड फॉन्ट्स लेखकों-पत्रकारों के लिए तो राहत लेकर आए हैं।

इन फॉन्ट्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल फॉन्ट्स पर क्लिक कर इस्तेमाल कर सकते हैं।