1

गुजरात में खुलेगा देश का पहला रेल विश्वविद्यालय

वडोदरा। बजट 2016-17 पेश होने से पहले रेलवे ने स्टूडेंट्स को शानदार तोहफा दिया है। देश की पहली रेलवे यूनिवर्सिटी गुजरात के वडोदरा में खुलेगी। यह जानकारी देते हुए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराने के लिए रेलवे को पूरा सहयोग कर रही है। रेलवे यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने दिसम्बर 2015 में ही स्वीकृति दे दी है।

रेल राज्यमंत्री ने बताया कि रेलवे यूनिवर्सिटी शुरू करने के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवेज (एनएआईआर) के वर्तमान परिसर प्रताप विलास पैलेस को ही उपयोग किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के बाद विश्वविद्यालय वहां शुरू कर दिया जाएगा। मानव संसाधन मंत्रालय विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहा है जिसे अनुमति के लिए संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे ऑपरेशन्स के लिए पहले चरण में यूनिवर्सिटी से एमबीए और एमटेक की डिग्री दी जाएगी और बाद में एमटेक और डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे।

एनएआईआर को पहले रेलवे स्टाफ कॉलेज (आरएससी) के तौर पर जाना जाता था। यह भारतीय रेलवे के तकनीकी और प्रबंधन अधिकारी तैयार करने का शीर्ष संस्थान माना जाता है।