हाडौती गौरव सम्मान 2022ः कोटा संभाग की 71 हस्तियों का सम्मान
कोटा संभागीय मुख्यालय पर बुधवार को संत तुकाराम समुदायिक भवन में आयोजित हाडौती गौरव सम्मान 2022 में कोरोनावरियर्स समेत हाडोती का नाम बुलंदियों पर पहुंचाने पर संभाग की 71 हस्तियों को हाडौती गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा “कमल” ने बताया कि कोरोना काल में तथा कोटा में आई बाढ़ के समय वारियर्स के रूप में आमजन को राहत प्रदान करने पर हस्तियों का हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
हाडौती गौरव सम्मान कार्यक्रम के अतिथिअमित धारीवाल , पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अनिल सुवालका ने कहा कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी ने हाडौती के गौरव के रूप में इनका सम्मान कर इनका मान बढ़ाया है जिससे इतने काम करने वालों का हौसला अफजाई होगा तथा आगे आकर समाज हित के लोग कार्य करने लगेंगे। इसे निरंतर जारी रखा भी जाना चाहिए। अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कोटा जिले से रक्त की उपलब्धता करवाने में रक्तदान शिविरों के लिए प्रयासरत रहने वाले कृष्णा ब्लड बैंक के निदेशक डॉ वेद प्रकाश गुप्ता, अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों जान बचाने का पुनीत कार्य करने पर नगर निगम कोटा के गोताखोर विष्णु श्रृंगी, रक्त की कमी को हमेशा पूरा करवाने के लिए सदैव प्रयासरत स्टाफ प्रभारी ब्लड बैंक नवीन चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज कोटा के अजय मेघवानी, कोटा मुख्यालय पर सतत रूप से रक्तदान करने करवाने तथा कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेशन में हाडोती का नाम राज्य के पटल पर रोशन करने पर देव प्रकाश शर्मा को , समाज सेवा के कार्यों में जुटे रहने वाले डॉ संजय जायसवाल अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा को हाडोती गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
कोटा चिड़ियाघर में शहर भर के मकर सक्रांति के समय उड़ने वाली पतंगों से घायल पक्षियों एवं बारहमासी पक्षियों के उपचार के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पशु चिकित्सक प्रभारी डॉ अखिलेश पांडे , कोरोना काल में चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर तथा आमजन की सेवा करने पर श्री हरि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अमित व्यास , लोक डाउन लगते ही कोचिंग छात्रों को एवं अन्य को ऑनलाइन पुस्तकें पठनीय सामग्री एवं बॉल ऑफ फैन की शुरुआत करने वाले मंडल पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव , कोरोना काल में लोगों के बीच सकारात्मकता का माहौल पैदा करने के लिए ऑनलाइन कवि सम्मेलन के माध्यम से जागरूकता का संदेश देने पर कवियित्री नैना नसीब, कोरोना एकल हुए परिवारों के लिए परिचय सम्मेलन एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में सकारात्मकता का माहौल देने वाले डॉक्टर लोकमणि गुप्ता, कोरोना काल में ही चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दवा देने पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर मुकेश दाधीच, आयुर्वेद के माध्यम से शरीर को स्वस्थ चुस्त-दुरुस्त रखने तथा कोरोना काउंट में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ राजेंद्र भारद्वाज को हाडौती गौरव सम्मान को सम्मानित किया गया।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ,ओमप्रकाश पंचोली, रामस्वरूप चांदना,श्रीमती अनीता तिवारी, डॉ राजेश सामर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इटावा,महावीर मेहरा ईसीजी प्रभारी न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा को, डॉ अभिमन्यु शर्मा,राधेश्याम मेघवाल, मोहम्मद आरिफ अहमद रेजिडेंट शिशु रोग जेके लोन हॉस्पिटल कोटा,नमन प्रजापति,डॉ. मुक्ति पाराशर इतिहासकार,सुश्री इशिता शर्मा, विनय राज सिंह,ओम प्रकाश टंकारिया, मोहम्मद इकबाल अंसारी एवं प्रियंका बागड़ी को भी सम्मानित किया गया।
बूंदी जिले के डॉक्टर सुनील कुशवाहा , मीनाक्षी शर्मा, डॉ श्रीमती नीतू नुवाल , पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी, मेल नर्स सुरेश गौतम , राजेश खोईवाल , श्रीमती राशि माहेश्वरी, श्रीमती नूतन तिवारी ,ज्योतिषाचार्य पंडित ओम प्रकाश शर्मा, कवि पीयूष पाचक, शक्ति तोषनीवाल, मेल नर्स्स राम लक्ष्मष्म एवं सरपंच रणवीर सिंह अटवाल को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
बारां जिले के शाहाबाद विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ,छबड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ,अभियंता संजीव मदान, प्रधान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमेंद्र वर्मा,जिला संयोजक संजय कुमार मेघवाल , गजेंद्र धाकड़,शिवकांता हिम्मत सिंह सिंघवी,नर्सिंग ऑफिसर रितेश यादव, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूजा मोदी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा व्याख्याता भीमराज मीणा महेंद्र सिंह मुंडली, वरिष्ठ अध्यापक पंकज गालव वरिष्ठ अध्यापक जगदीश राठौड़ अध्यापक प्रदुमन गौत्तम मोनू कुमार पंकज को सम्मानित किया गया।
झालावाड़ जिले से शैलेंद्र यादव , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान को , चिकित्सक डॉ रामहेत नागर जो वर्तमान में बूंदी में कार्यरत हैं , कोरोनाकाल में प्रवासियों एवं आमजन को साथ ही झालावाड़ जिले के 147 विद्यालयों में मध्यान भोजन की व्यवस्था करने वाले अक्षय पात्र फाउंडेशन को, मेल नर्स ग्रेड द्वितीय वैभव जोशी, सौरभ सोनी, मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य डॉ मनोज शर्मा, पूर्व उप वन संरक्षक ओमप्रकाश जांगिड़, उज्जवला जितेंद्र कावडे , अध्यापिका योगिता मिश्रा को , रामलाल मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सुभाष चंद सोनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईएएस एकेडमी तलवंडी कोटा , हाडोती होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग, माइंड वन , सर्वश्रेष्ठ कोचिंग क्लासेस, शीसेम थेरेपी सेंटर संस्थाओं की भागीदारी रही।