1

बरबटा में दो सौ से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

बेलरायां खीरी। गांव की सबसे बुज़ुर्ग थारू महिला ने रिबन काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भकिया

-इंडो नेपाल सीमा के तराई में शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (एसकेडीएमटी इंडिया) के सौजन्य से आज रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को ध्यान में रखते हुए तथा हेल्थ कैम्प में आए सभी ग्रामीणों को सैनिटाइज किया गया और सभी को मास्क वितरित कर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त में दवाओं का वितरण किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।

स्वास्थ शिविर का शुभारंभ पूर्व में रहे क्षेत्रीयवनाधिकारी तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मुरादाबाद व बरेली मण्डल के सहप्रभारी अशोक कुमार कश्यप विशिष्ट अतिथि कृषि विशेषज्ञ शक्ति सिंह द्वारा रामरती देवी 65 वर्ष का पहला पर्चा बनाकर किया गया शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक के. के. मिश्रा व डॉ अवधेश पटेल ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर लगभग 2 सौ से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा शुगर, बीपी,हीमोग्लोबिन तथा यूरीन की जांच कर मुफ्त में दवाइयां दी इस मौके पर रमियाबेहड़ सीएचसी के डॉ०तनवीर खान फिजिशियन एन्ड सर्जन,नकहा सीएचसी के डॉ०सौरभ सिंह फिजीशियन व स्किन स्पेशलिस्ट डॉ०इमरान फारूकी,आंख,नाक,गले के स्पेशलिस्ट डॉ. खालिद डॉ. जेड ए खान फिजीशियन डॉ जितेंद्र कुमार, क्रांति राना बेसिक हेल्थ वर्कर, रीड इंडिया क्वार्डिनेटर सीमा सिंह,अनुष्का सिंह जर्नालिस्ट, राहुल नयन मिश्रा,राम मिलन मिश्रा, नीरज मिश्रा,राम कुमार सिंह राना,की उपस्थिति में मरीजों का परीक्षण किया गया ट्रष्ट के संस्थापक के. के. मिश्रा ने कोरोना से बचाव के लिए नियमित साफ,सफाई व दिन में कई बार हांथ धुलने के साथ-2 मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीकों को बताया तथा लोगों को मास्क भी बांटे स्वास्थ्य शिविर के आयोजन संरक्षक शकील अहमद की देखरेख में सम्पन हुआ।

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के निरीक्षण के बाद डॉक्टरों ने निष्कर्ष निकालें की थारू क्षेत्र में आंख व फंगल इंफेक्शन के मरीजों की तादाद अधिक है, एसकेडीएमटी इंडिया का तराई के वनक्षेत्र में थारू जनजाति के गांवों में यह दूसरा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर है। ट्रस्ट के सदस्यों ने जनपद खीरी के सीएमओ एवं पलिया सीएचसी के स्टाफ़ को जनहित में किए गए सेवाकार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
www.skdmt.org