1

ओमान में खुलेगा हिंदी रेडियो स्टेशन

दुबई। ओमान में कई व्यावसायिक रेडियो स्टेशनों के मालिकों ने यहाँ हिंदी एफ.एम. स्टेशन खोलने की पैरवी की है ताकि हिंदी भाषी लोगों तक पहुंच बनाई जा सके।

‘एंटरटेनमेंट नेटवर्क कंपनी’ के प्रमुख मकबूल हमीद अल सालेह ने हिंदी रेडियो स्टेशन खोलने के विचार का समर्थन किया है। ओमान के पड़ोसी देश संयुक्त अरब अमीरात में कई हिंदी और उर्दू रेडियो स्टेशन हैं, जो भारतीय प्रवासियों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।

समाचार पत्र ‘ द टाइम्स ऑफ ओमान ‘ के मुताबिक ओमान में सात लाख से अधिक हिंदी भाषी लोग रहते हैं। हिंदी रेडियो स्टेशन उन्हें आपस में जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है।
ज़नाब
सालेह ने कहा कि इस स्टेशन पर न सिर्फ हिंदी गीत प्रसारित किए जाएंगे, बल्कि श्रोता समाचार, विचार और अन्य तरह के कार्यक्रम भी सुन सकेंगे । उन्होंने कहा कि इस बारे में वे संबंधित मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं।