1

ज़िंदगी में कुछ करना है तो फेसबुक से दूर रहिए

तरक्की चाहते हैं! तो जरा अपनी आदत बदल लीजिए और फेसबुक पर वक्त बिताना कम कर दीजिए। फेसबुक जैसे सोशन मीडिया पर अपना प्रोफाइल अपडेट करते रहने से तरक्की नहीं मिलने वाली। यह नतीजा निकाला है कंप्यूटर वैज्ञानिक और ब्लॉगर कैल न्यूपोर्ट ने।

उनका तर्क है कि आप जितने फेसबुक, लिंक्डइन पर दिखाई देते हैं उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि आप काम की कसौटी पर खरे उतरें। जो भी आपको काम पर रखता है वह यह देखता है कि आप क्या और कितना अच्छा कर सकते हैं। उसके लिए यह बात अहमियत नहीं रखती कि आपका फेसबुक प्रोफाइल कितना भारी-भरकम है।

सोशल मीडिया के बारे में चेताते हुए न्यूपोर्ट कहते हैं कि यह बहुत ही खौफनाक ढंग से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है और हर कोई तत्काल ही ऊंचाइयों को छूने के चक्कर में इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है।