1

दिग्विजय कालेज में आज़ादी के तरानों के साथ गूंजे देश भक्ति के सरस स्वर

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस शासन के निर्देशानुसार गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.श्रीमती बी.एन.मेश्राम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. किरणलता दामले के मार्गदर्शन में ध्वज वंदन के बाद सामूहिक राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए डॉ. चन्द्रकुमार जैन ने राष्ट्रभक्ति का तराना सस्वर सुनाया। प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने आज़ादी के मूल्यों को अपनाने और जीवन की हर परिस्थिति में हौसले से काम लेकर देश के नव निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र प्रथम की भावना से हर काम करें, लेकिन सबसे पहले अपने आप को मज़बूत बनाएं। कोरोना कालखंड की चुनोतियों को भी उन्होंने नए अवसरों में बदलने की ज़रुरत पर बल दिया।

प्राचार्य ने महाविद्यालय के उन पूर्व छात्रों का सारभूत परिचय ससम्मान दिया जिन्होंने प्रदेश और देश की माटी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। डॉ. चंद्रकुमार जैन ने ‘जां पे खेला बचाया है तुमने वतन, आज करता हूँ मैं देशभक्तों नमन’ जैसे भावपूर्ण गीत के साथ कुछ जोशीले देशभक्ति के मुक्तक और रूबाइयां भी पेश कर माहौल में स्वतंत्रता दिवस के गौरवबोध को वाणी दी। अंत में डॉ. दामले ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पश्चात् वीर सपूतों के चित्रों पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित की