1

भारतीय परिधानों और संस्कृत में होगा दीक्षांत समारोह

आईआईटी धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) के छात्र दीक्षांत समरोह में भारतीय परिधान पहनेंगे. ये छात्र 92 साल से दीक्षांत समरोह में पहना जा रहा पारंपरिक गाउन नहीं पहनेंगे. छात्रों के पास संस्कृत में दीक्षांत संकल्प लेने का भी विकल्प होगा. साल 2016 में आईएसएम के आईआईटी का दर्जा हासिल करने के बाद से यह प्रथम दीक्षांत समारोह है.

‘डीन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर ’ जे के पटनायक ने कहा कि संस्थान ने दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स के लिए नया परिधान नियम निर्धारित किया है. इस नियम के तहत लड़के कुर्ता पायजामा पहनेंगे, जबकि लड़कियां साड़ी या सलवार कमीज पहनेंगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आने का कार्यक्रम था. लेकिन उनका कार्यक्रम आखिरी समय में रद्द हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया और अब यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा.