1

जिंदगी पर अब भारतीय टीवी धारावाहिक का प्रसारण भी होगा

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस के हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘जिंदगी’ ने अपने चैनल पर पहली बार भारतीय शो के प्रसारण की घोषणा की है। दरअसल इससे पहले चैनल पाकिस्तानी और तुर्की टेलिविजन शो का प्रसारण करता आ रहा है। चैनल फिलहाल दो नए भारतीय शो का प्रसारण करेगा, जिनमें ‘भागे रे मन’ और ‘आधे अधूरे’ शो शामिल है। ‘भागे रे मन’ का प्रसारण 30 नवंबर से रात 8.30 बजे किया जाएगा, जबकि ‘आधे अधूरे’ का प्रसारण दिसंबर महीने में शुरू होगा।
‘भाग रे मन’ शो की कहानी स्वतंत्र महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरियल में रिश्तों की खट्टी-मीठी खींचतान दिखाई गई है। प्यार और विश्वास के धागे में बंधे ये रिश्ते किस तरह से लड़ाई झगड़े के बीच भी खुशी के दो पल ढूंढते हैं यही जिंदगी का रस है। सीरियल में 39 साल की पद्मिनी को एक ऐसी लड़की के तौर पर दिखाया गया है जिसका मन एक जगह नहीं रुकता, वो भागती रहती है, ठंडी हवा की तरह, नदी के पानी की तरह वो बहती रहती है। उसे अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने में मजा आता है। लेकिन एक वक्त ऐसा आता है जब उसे भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है और वो लौट आती है। यही से शुरू होती है सीरियल की कहानी। रिश्तों के ताने बाने से वो कहीं दूर निकल गई होती है लेकिन दिल और जज्बात कहीं न कहीं उसके संस्कारों से जुड़े रहते हैं। पद्मिनी हमें बताती हैं कि खुशी के आगे सही गलत कुछ नहीं होता है।
सीरियल में पद्मिनी का किरदार करुणा पांडे ने निभाया है। इसके अलावा सीरियल में कई और किरदार हैं।