1

अपनी बेटी की ही हत्या कर दी इंद्राणी ने, लोगों को बहन बाताती थी

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी ने शीना वोरा के मर्डर की बात कबूल कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं। पूछताछ में इंद्राणी ने यह भी खुलासा किया है कि शीना उनकी बहन नहीं बल्कि बेटी थी। बता दें कि मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को शीना के मर्डर के आरोप में अरेस्ट कर लिया था। पुलिस अब तक यह मान रही थी कि शीना इंद्राणी की बहन थी। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और इंद्राणी गिरफ्त में आईं।
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी ने शीना वोरा के मर्डर की बात कबूल कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं। पूछताछ में इंद्राणी ने यह भी खुलासा किया है कि शीना उनकी बहन नहीं बल्कि बेटी थी। बता दें कि मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को शीना के मर्डर के आरोप में अरेस्ट कर लिया था। पुलिस अब तक यह मान रही थी कि शीना इंद्राणी की बहन थी। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और इंद्राणी गिरफ्त में आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बेटी थी।
इंद्राणी ने यह बात पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से भी छिपाई थी।
पीटर मुखर्जी ने कहा है कि इंद्राणी ने उन्हें कभी यह नहीं बतााया कि शीना उनकी बेटी है। इंद्राणी ने शीना को हमेशा बहन के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया।
पीटर के मुताबिक, उनके बेटे राहुल मुखर्जी ने उन्हें बताया था कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बेटी है। एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और शीना के आपसी रिश्ते थे। इसे लेकर हम नाखुश थे।
शीना और इंद्राणी के बारे में क्या हुए खुलासे?
– पीटर मुखर्जी ने न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से कहा- ‘मैं पूरी तरह शॉक में हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है? अब तक जो मैं मान रहा था, वह गलत साबित होता दिख रहा है। अब तक मैं शीना को इंद्राणी की बहन मानता था। अब बताया जा रहा है कि शीना शायद उसकी बेटी थी। जिसे मैं इंद्राणी का भाई मानता था, शायद वह उसका बेटा है।’
– पीटर ने कहा- ‘हमारी शादी को 15 साल हो चुके हैं। शीना और मेरे बेटे राहुल के बीच रिलेशनशिप थी। यह सेंसेटिव इश्यू था। हम लोग इसे लेकर ज्यादा खुश नहीं थे। इसलिए बेटे ने बाद में रिश्ता खत्म कर दिया। इस बारे में तीन साल से हम फैमिली में भी बात नहीं करते थे।’
– मुखर्जी ने कहा- ‘मुझे बताया गया था कि शीला यूएस चली गई है। लॉस एंजिलिस के उसके फोटो फेसबुक पर दिखते थे। हालांकि मेरे पास शीना से कॉन्टैक्ट करने का कोई जरिया नहीं था। ना ईमेल, ना फोन नंबर पता था।’
– स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ ने कहा- ‘मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि शीना असल में इंद्राणी की बेटी हो सकती है। लेकिन मैंने उसकी बात को खारिज कर दिया था, क्योंकि तब बेटे की बात मानने की कोई वजह नहीं थी।’
कब हुआ था शाना का मर्डर?
पुलिस के मुताबिक शीना की हत्या 2012 में हुई थी। यह हत्या इंद्राणी और ड्राइवर श्याम ने मिलकर की थी। अब इस हत्या के आरोप में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है। इंद्राणी को अदालत ने 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि खार पुलिस ने उन्हें धारा 406/15, 302, 201, 34 के तहत अरेस्ट किया है।