1

जैन संत की हत्या से आहत समाज ने की संतों की सुरक्षा की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगड़ जिले में सोमवार की रात हुई जैन संत प्रशांत विजयजी महाराज की निर्मम हत्या से आहत जैन समाज के प्रमुख लोगों ने संतों की सुरक्षा की मांग की है। विधायक श्री मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक श्री संजीव दयाल से मिलकर एक प्रतिनिधि मंडल ने इस केस को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने और हत्या के असली उद्देश्य को जानने एवं तहकिकात के लिए पुलिस की एक टीम तत्काल आरोपियों से संबंधित स्थानों पर भेजने की मांग की है। विधायक लोढ़ा के साथ इस प्रतिनिधि मंडल में जैन शक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री कनक परमार, वर्धमान संस्कार धाम के अतुल शाह, डॉ. विनोद कोठारी, डॉ. प्रवीण जैन, राजूभाई लोढ़ा, भरत बाफना एवं जयंतीलाल सोट्टानी सहित कुछ अन्य प्रमुख लोग थे।  

पुलिस महानिदेशक श्री दयाल से मिलने के बाद विधायक लोढ़ा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने समाज की दोनों मांगों पर आवश्यक कारवाई करने के आदेश दिए एवं संतों की सुरक्षा पर तत्काल विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया। विधायक लोढ़ा ने बताया कि संतों के लिए मांगे जाने पर तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन भी पुलिस महानिदेशक ने दिया।  

सोमवार को रायगड़ जिले के रोहा कस्बे के पास पोतनेर गांव में सुप्रसिद्ध जैन संत परम पूज्य प्रशांत विजय महाराज साहब रात को करीब दस बजे सोने जा रहे थे, तभी दो लोगों ने उनके सिर पर सरिए से वार किया। जिससे महाराज साहब की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। विधायक लोढ़ा ने सरकार से मांग की है कि संतों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं एवं जिससे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने इस घटना से आहत जैन समाज की भावनाओं को पुलिस महानिदेशक के समक्ष रखा एवं हत्यारों को जल्द से जल्द सजा की मांग की।

.