प्रेम दीवानी बेटी को न्यायमूर्ति ने घर में कैद किया
राजस्थान हाई कोर्ट के जज राघवेंद्र सिंह राठौड़ पर अपनी 30 वर्षीय बेटी को घर में नजरबंद करने का आरोप लगा है। उनकी बेटी सिद्घार्थ मुखर्जी नाम के एक युवक से प्रेम करती है। सिद्घार्थ मुखर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में जज राघवेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ इस संबंध में याचिका दी है, जिसमें बताया गया है कि उनकी बेटी उससे प्रेम विवाह न कर ले, इस डर से उसे घर में ही नजरबंद कर दिया गया। उसने यह भी कहा है कि जज राघवेंद्र सिंह राठौड़ अपनी बेटी की शादी अपनी ही बिरादरी में करना चाहते हैं।
पिछले महीने युवती ने राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को एक मेल लिखा था, जिसमें उनसे मदद करने की अपील की थीं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह सिद्घार्थ मुखर्जी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जयपुर पुलिस को सोमवार को युवती को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया।
मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर पुलिस को युवती को उसके प्रेमी सिद्घार्थ मुखर्जी को सौंपने का निर्देश दिया।