1

लद्दाख चमकेगा विश्व पर्यटन के नक्षे पर

जम्मू । कश्मीर केंद्रित सरकारों द्वारा नजरअंदाज किया गया लद्दाख अब बदले हालात में पर्यटन के क्षेत्र में ग्लोबल ब्रांड बनने कर राह पर अग्रसर हो रहा है। केंद्र शासित प्रदेश बनते ही लद्दाख के पर्यटन को विश्व में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने की तैयारी की जा रही है। लद्दाख को ग्लोबल ब्रांड बनाने की जिम्मेदारी संभालने वाले पर्यटन मंत्रालय ने इसके लिए योजना बना ली है। लद्दाख के पर्यटन को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान के लिए वित्त मंत्रालय से अलग बजट की भी मांग की है।

इस अभियान के जरिए विश्व में यह संदेश भी दिया जाएगा कि लद्दाख अब कश्मीर से अलग है, लिहाजा इसे जम्मू कश्मीर के संबंध में ट्रेवल एडवाइजरी से पूरी तरह से अलग रखा जाए। ऐसा होने के बाद लद्दाख विदेशी पर्यटकों से आबाद हो जाएगा। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लोगों को बहुत उम्मीद है कि अब पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लद्दाख की आर्थिक उन्नति होगी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिह पटेल के दौरे के बाद लद्दाख में शूटिग की योजना बनाने के लिए अभिनेता आमिर खान का दौरा भी नई उम्मीदें लाया है।

भले ही पर्यटन के लिहाज से लद्दाख में साल 2019 बेहतर न रहा हो, लेकिन दो ऐतिहासिक फैसलों ने लद्दाखियों के हौसले काफी बुलंद कर दिए। पहले लद्दाख को जम्मू कश्मीर का अलग डिवीजन बनाया और इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। गौरतलब है लद्दाख में इस साल 2,26,771 पर्यटक आए। जबकि पिछले साल 2,64,760 पर्यटकों ने लद्दाख का दौरा किया था। अब उम्मीद है कि 2020 में पर्यटकों की संख्या में इजाफा तय है।

कश्मीर की वजह से नहीं आते थे पर्यटक

पहले कश्मीर के बिगड़े हालात का काला साया लद्दाख के पर्यटन को भी ग्रहण लगाता था। विश्व के कई देश अपने पर्यटकों को आतंकवाद, हिसा का हवाला देकर जम्मू कश्मीर में न जाने की सलाह देते थे। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कई देश भी अपने पर्यटकों को सिर्फ पूर्वी लद्दाख और लेह शहर तक सीमित रहने की बात कहते थे।

लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर ग्याल पी वांग्याल का कहना है कि लद्दाख में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। हमने लद्दाख मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने की मांग भी उठाई है। उम्मीद है कि इस दिशा में बेहतर काम होगा। लद्दाख के कई इलाकों में जाने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत है। ऐसे में पर्यटकों के लिए नए इलाके खोलना चाहिए ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके लिए अच्छी सड़कें व बेहतर बुनियादी ढांचा होना बेहद जरूरी है। हम केंद्र सरकार के लद्दाख के पर्यटन को बढ़ावा दिशा में कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।