1

इन नेताओं पर धन कहाँ से बरसता है..

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने सभी छह राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों, दोनों सदनों के नेताओं, राज्य स्तर की 48 पार्टियों के मुखियाओं और मौजूदा पांचों चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया तो पाया कि किसी ने भी अपनी संपत्ति की असल कीमत नहीं बताई है। कुछ ने बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत बताई है, तो कुछ नेताओं ने मूल्य का जिक्र ही नहीं किया है। कई नेता तो लगातार चुनावों में संपत्ति की कीमत वही बता रहा हैं यानी उनकी संपत्ति की कीमत 5 साल बाद भी बढ़ नहीं रही है।

आइए डालते हैं नजर कुछ उदाहरणों पर…

सोनिया गांधी: 2004 और 2009 के चुनावों में दाखिल की संपत्ति के ब्योरे में सोनिया ने महरौली के पास स्थित डेरा मंडी में 3 बीघा और सुल्तानपुर में 12 बीघा 15 बिस्वा जमीन की कीमत 2.19 लाख रुपये बताई थी। सोनिया द्वारा बताई गई कीमत बाजार मूल्य से तो काफी कम है ही, इसी इलाके में संपत्ति रखने वाले दूसरे उम्मीदवार की ओर से दाखिल हलफनामे से भी काफी कम है। 2008 में इसी इलाके से विधानसभा चुनाव लड़ चुके बीएसपी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने डेरा गांव में 12 बीघा 5 बिस्वा जमीन की कीमत 18.37 करोड़ रुपये बताई है।

राजनाथ सिंहः साल 2009 में दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ के गोमती नगर के विपुल खंड में अपने घर की कीमत उन्होंने 55 लाख बताई, लेकिन उन्होंने उस घर का एरिया नहीं बताया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार एरिया बताना जरूरी है।

मीरा कुमार: लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार ने 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ते समय यह बताया था कि उनके पास दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 522 वर्ग गज का मकान है, जिसकी कीमत 2.4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास महारानी बाग में 1119 वर्ग गज का एक मकान है, जिसकी कीमत 4.95 करोड़ है। लेकिन उस समय के बाजार मूल्य के हिसाब से देखा जाए तो न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाले उनके मकान की कीमत 12 करोड़ और महारानी बाग वाले घर की कीमत 26 करोड़ थी।

सुषमा स्वराजः लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और उनके पति स्वराज कौशल के नाम दिल्ली के जंतर-मंतर में धवनदीप बिल्डिंग में एक-एक फ्लैट हैं। उन्होंने 2139 स्क्वेयर फीट वाले फ्लैट की कीमत 1.35 करोड़ रुपये और 2254 स्क्वेयर फीट वाले फ्लैट की कीमत 1.13 करोड़ रुपये बताई है। ये कीमतें जब फ्लैट्स खरीद गए थे तब के हैं, बाजार मूल्य नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के फ्लैट की कीमत बताई है, लेकिन एरिया नहीं बताया है।

मायावतीः बीएसपी सुप्रीमो ने 2012 में घोषणा की थी कि उनके पास दिल्ली के कनॉट प्लेस के बी ब्लॉक में दो दुकानें हैं। उन्होंने दोनों दुकानों की कीमत वर्तमान बाजार मूल्य से कम बताई हैं। इसके साथ ही चाणक्यपुरी स्थित अपने 42,907.87स्क्वेयर फीट के घर की ‌कीमत उन्होंने 61.86 करोड़ बताई है, जबकि जानकार बताते हैं कि इस एरिया में प्रति स्क्वेयर फुट की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। अगर इस घर का वैल्यूशन एक लाख रुपये प्रति स्क्वेयर फुट के हिसाब से भी करें तो इसकी कीमत 429 करोड़ रुपये बैठेगी।

शीला दीक्षित: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि उनके पास निजामुद्दीन ईस्ट में 1570 वर्ग फुट का एक मकान है। शीला ने इसकी कीमत 98.39 लाख बताई है, लेकिन इस इलाके के रीयल एस्टेट एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यहां 32 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट के रेट से इस मकान की कीमत 5 करोड़ से ऊपर है।

सुशील कुमार शिंदे: देश के गृहमंत्री और लोकसभा में सत्ता पक्ष के नेता सुशील कुमार शिंदे ने 2009 लोकसभा चुनाव के समय घोषणा की थी कि उनके पास दिल्ली के मुनिरका विहार में 1200 वर्ग फीट का फ्लैट है। उन्होंने इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई थी। इसके अलावा शिंदे के पास मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में 131.04 वर्ग मीटर का फ्लैट है, जिसकी कीमत 2009 में 1.29 करोड़ रुपये बताई गई थी। लेकिन रीयल एस्टेट के जानकार बताते हैं कि शिंदे के दिल्ली वाले फ्लैट की कीमत 2009 में 2 करोड़ और मुंबई वाले फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ रुपए थी।

.