1

रीवा के महाविद्यालय में हिंदी कविता पर व्याख्यान

विंध्य के ऐतिहासिक महाविद्यालय, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा के हिन्दी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डाॅ. शिप्रा द्विवेदी ने हिंदी विभाग,
विज्ञान एवं मानविकी संकाय, एस. आर. एम. आई. एस. टी., कट्टनकुलाथुर के तत्वाधान में आयोजित ‘‘आधुनिक हिन्दी कविता का परिवेश स्वतंत्रता पूर्व और पश्चात्’’ विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।

प्रो द्विवेदी ने 19 वीं शताब्दी के मध्य से लेकर समकालीन कविता तक के काव्य की विकास यात्रा पर युगीन परिवेश पर केन्द्रित व्याख्यान दिया। साथ ही कवियों एवं काव्यगत विशेषताओं पर भी संक्षिप्त सारगर्भित व्याख्यान दिया। आगे द्विवेदी जी ने विविध पहलुओं को भी अपने व्याख्यान में समाहित किया, जैसे सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक स्थिति एवं दलित चेतना का, इन सभी का बड़ी बारीकी से समझाया और ज्ञान पर महत्वपूर्ण जानकारी हम सभी को दी। स्वागत डाॅ0 एस0 प्रीति ने तथा संचालन डाॅ.0 रजिया एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. इस्लाम ने किया।

संपर्क
डॉ. एस, रज़िया बेगम
सहायक प्राध्यापक
हिंदी विभाग, विज्ञान एवं मानविकी संकाय
एस.आर.एम. आई. एस. टी