1

प्रभुजी ने दिखाया दम, बने नबंर वन

केंद्र सरकार के अपने सर्वे में ‘स्‍वच्‍छ भारत अभ‍ियान’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई महत्‍वकांक्षी योजनाओं पर सरकार का काम लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा है। वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीति और रेलवे के आधुनिकीकरण जैसे मोदी सरकार के कदमों की जनता ने काफी सराहना की है।

मोदी ने मांगी थी राय

दरअसल, केंद्र में दो साल पूरे करने के बाद मोदी सरकार ने अपने कामकाज को लेकर आम लोगों से राय मांगी थी। पिछले महीने ही उनसे कहा गया था कि वे mygov.in पोर्टल पर जाकर सरकार की विभिन्‍न योजनाओं को रेट करें। इसमें सरकार के 15 कार्यक्रमों को रेट करने को कहा गया था। रेटिंग के लिए वन से फाइव स्‍टार तक का पैमाना तय किया गया था। फाइव स्‍टार सबसे अच्‍छी रेटिंग है।