1

4-8 मई को नारी सशक्तिकरण हेतु महिला समागम

भुवनेश्वर। आईसीसी,ओडिशा के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल से मुलाकात की और उनको यह जानकारी दी कि भुवनेश्वर जनता मैदान में आईसीसी,ओडिशा की ओर से आगामी मई4-8 को नारी सशक्तिकरण हेतु महिला समागम होगा। प्रतिनिधिमण्डल में श्री जे बी पानी जी,चेयरमैन,आईसीसी,ओडिशा, सुश्री सुकृति पटनायक, को-चेयरमैन, आईसीसी ओडिशा, सुश्री तनया पटनायक, आई डब्लू इ सी कन्वेनर तथा कमेटी के सभी सदस्यों के साथ श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ,सीएमडी गुप्ता पावर्स तथा को-चेयरमैन,आई सीसी,ओडिशा आदि शामिल थे।

महामहिम राज्यपाल गणेशीलाल जी ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया तथा उनके साथ भुवनेश्वर राजभवन आईं कुल लगभग 50 महिलाओं का भी अभिवादन किया तथा यादगार स्वरुप उनके साथ समूह फोटो खिंचवाया। श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल के साथ मीटिंग ऐतिहासिक रही जिसमें अपनत्व था।

गौरतलब है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी,ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायकजी तथा राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलालजी की ओर से ओडिशा में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत प्रयास हुए हैं और उनसब का सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है। राजधानी भुवनेश्वर में बडे आकार में आईसीसी ओडिशा की ओर से नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल के तहत आगामी 4 से 8 मई का महिला समागम को लेकर सभी में रोमांच और उत्सुकता है ।