1

मानिकपुर तहसील मुख्यालय में गरीबों को कैम्प लगाकर बांटे गए कम्बल

मानिकपुर/चित्रकूट । पूरे उत्तर भारत में ठंड ने तेजी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं । गरीबों को ठंड के प्रकोप से बचाने हेतु प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है । इसी क्रम में आज मानिकपुर तहसील मुख्यालय में कैम्प लगाकर कम्बल वितरण किया गया । अभी तक कुल 1285 कम्बल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाँटने हेतु आये थे जिसमें से 500 कम्बल तहसील मुख्यालय में कैम्प लगाकर बांटे जा चुके हैं और बाकि 786 कम्बल विभिन्न गांवों में नोडल अधिकारियों और लेखपालों की देखरेख में बांटे जा चुके हैं । आज तहसील मुख्यालय में हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम में एसडीएम सदर रामशंकर ,तहसीलदार राजू वर्मा ,नायब तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ,ओंकार सिंह ,अशोक कुमार , मानिकपुर विकास मोर्चा के संस्थापक अनुज हनुमत, राघवेंद्र तिवारी ,नीलकमल शुक्ला,देवेंद्र सिंह ,ज्ञानेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।