1

मैकडॉनल्ड्स के ग्राहक घटे

मैकडॉनल्ड्स को लेकर उसके ग्राहकों के रुझान में कमी आती दिख रही है।  गुरुवार को आए दूसरी तिमाही के रिपोर्ट्स में मैकडॉनल्ड्स के आमदनी में भी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी तिमाही में मैकडॉनल्ड्स की कमाई 13.3 फीसदी गिरकर 1.2 अरब डॉलर रह गई है। कंपनी का रेवेन्यू भी 9.5 फीसदी से गिरकर 6.5 अरब डॉलर रह गया है। कंपनी की यह कमाई 1.26 डॉलर प्रति शेयर हुई जो उम्मीदों से दो सेंट ही ज्यादा है। ये गिरावट कंपनी के दुनियाभर के कारोबार में देखी जा रही है। जहां ग्लोबल स्तर पर 0.7 फीसदी की बिक्री में गिरावट हुई है वहीं अमेरिका के होम मार्केट में दो फीसदी की कमी आई है।

कारोबार में गिरावट का यह सिलसिला एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में भी देखा जा रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कंपनी को हर तरफ से बुरी खबर ही मिली है। यूरोपीय बाजारों में 1.2 फीसदी की तेजी के साथ मैकडॉनल्ड को ब्रिटेन और जर्मनी के मार्केट से अच्छे नतीजे मिले हैं।