1

आंध्र प्रदेश के हिंदी प्रेमियों की बैठक संपन्न

अभिनव हिंदी साहित्यिक संस्था .इच्छापुरम ,बहुभाषीय सेतु की हिंदी दिवस की बैठक समपन्न हुई। इस हिंदी दिवस की बैठक में यहाँ की हिंदी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ इस क्षेत्र मे हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए कुछ मुद्दों पर विचार किया गया. जो क्रमशः हिंदी भाषा की प्रमुखता इस क्षेत्र के जन जन तक पहुँचाना,सरल पध्दति व्दारा बोधन कराने के प्रयास; स्कूलों में क्रमवार विभिन्न प्रतियोगिताओँ के माध्यम से हिंदी के प्रति रुचि बढाने के प्रयास; डिजिटल माध्यम से भी इसके लिए कोशिश करना;हिंदी संबंधित परीक्षाओं मे बच्चों को बैठने के लिए प्रेरित करना; पाठशाला में उपयोगी हिंदी पुस्तकों आदि को सीखने वालों को उपलब्ध कराने के प्रयास करना। पाठशालाओं से संबधित प्रधानाचार्यों को जोडने के प्रयास करते हुए बच्चों को हिंदी की परीक्षाओं में बैठने के लिए प्रेरित करना।

इस बैठक मे सदस्य.पी.पदमनी, के.सुर्याप्रकाश,पदमा मेडम,नागेश सर,वेकटरमणा सर,नीलकंठ सर और लिंगम चिरंजीव राव उपस्थित थे,सभी को चिंरजीव जी ने ब “मेरा ओलिया गाँव” शेखर जोशी कृत ,हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे उपहार स्वरूप प्रदान की। अध्यक्षता चिरंजीव लिंगम ने व संचालन वेकटरमणा ने किया।

लिंगम चिरंजीव राव