मोदीजी की एक दिन की यात्रा में खर्च हुए 3.37 करोड़
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक दिन की यात्रा के लिए 3.37 करोड़ रुपए खर्च किए। मोदी 11 अक्टूबर 2015 को मेट्रो 2 और मेट्रो 7 प्रॉजेक्ट्स के अलावा इंदू मिल बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल के भूमि पूजन में शामिल होने गए थे। पीएम के कार्यक्रम के लिए लगाए गए वाटरप्रूफ टेंट पर अकेले 93.35 लाख रुपए खर्च हुए।
एक आरटीआई के जवाब में यह सूचना सामने आई है। आरटीआई ऐक्टिविस्ट अनिल गलगली ने कहा, ‘एमएमआरडीए ने प्रचार, पंडाल और ब्रोशर पर 3.37 करोड़ रुपए खर्च किए।’ इसमें से वाटरप्रूफ टेंटों पर 93.35 लाख खर्च हुए। लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा दूसरे तकनीकी साधनों पर 71.67 लाख खर्च किए गए।
आरटीआई से मिले जवाब के मुताबिक कार्यक्रम के लिए समाचारपत्रों को दिए गए विज्ञापन पर 20.85 लाख रुपए खर्च किए गए। अनिल गलगली ने कहा कि राज्य को किसी बेहतर काम लिए फंड का इस्तेमाल करना चाहिए। खासकर तब जबकि राज्य की अर्थव्यवस्था भारी घाटे से गुजर रही हो।