1

नमो सरकार राम मंदिर निर्माण कराने की घोषणा करे, समय आ गया है: सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सरकार से राम मंदिर निर्माण की घोषणा करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, “नमो सरकार के लिए अब समय आ गया है कि रामजन्मभूमि न्यास समिति या वीएचपी के माध्यम से राम मंदिर निर्माण की घोषणा की जाए। पूरी 67.703 एकड़ भूमि सरकार की है। सुप्रीम कोर्ट जब फैसला करे तो बाकी पार्टियों को मुआवजा दिया जाए, जमीन ना दी जाए।

नई सरकार बनते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी मंदिर को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गई है। विहिप का कहना है कि डेढ़ साल के भीतर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उसने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए इस महीने के आखिर में अपने शीर्ष नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि उनका संगठन राम मंदिर निर्माण को लेकर अनिश्चितकाल तक इंतजार नहीं कर सकता है। इसलिए मोदी सरकार को दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के एक महीने के भीतर ही इस वादे की याद दिलाने का फैसला किया है।