1

ब्राउस द्वारा राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित

महू। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । योग अध्ययन शाला एवं जननायक टंटया भील पीठ द्वारा संयुक्त रूप से ‘हिन्दी समाज को जोड़ती है’ विषय पर महाविद्यालयीन स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खुली निबंध प्रतियोगिता में निबंध भेजने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर है। विजेताओ की घोषणा 10 सितम्बर को की जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

इसी क्रम में महिला अधययन विभाग एवं सावित्रीबाई फुले पीठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्र सेविका सावित्रीबाई फुले’ शीर्षक से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है. सावित्रीबाई फुले उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार के लिए आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. निबंध भेजने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2021 है. 1200 से 1500 शब्दों की सीमा में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में भेजे जा सकते हैं. कार्यक्रमों में ब्राउस सांस्कृतिक मंच का भी सहयोग है. दोनों निबंध प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.brauss.in देखा जा सकता है.