1

मंगल ग्रह की सैर कराएगा नेशनल जिओग्राफिक चैनल

नेशनल जियोग्राफिक चैनल की बहुप्रतीक्षित टीवी श्रंखला ‘मार्स’ का प्रीमियर 14 नवंबर को 171 देशों में किया जाएगा। हिंदुस्‍तान में यह प्रीमियर 14 नवंबर की रात नौ बजे किया जाएगा। छह दिन तक चलने वाली इस टीवी श्रंखला में पटकथा पर आधारित ड्रामा के साथ वृत्तचित्र भी शामिल होगा। इसका उद्देश्य काल्पनिक नाटक के साथ वास्तविक जीवन की घटनाओं और साक्षात्कार के संयोजन द्वारा टेलीविजन में कहानी कहने की नई प्रवृतियों को स्थापित करना है।

एकेडमी अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता रॉन होवार्ड (Ron Howard) और ब्रेन ग्रेजर द्वारा तैयार की गई इस श्रृंखला में वतर्मान से लेकर भविष्‍य तक की कल्‍पना की गई है। भविष्य पर आधारित इस टीवी सीरीज की कहानी को वर्ष 2033 में सेट किया गया है, जिसमें साल 2016 के फ्लैशबैकों के माध्यम से लाल ग्रह को लेकर मानव जाति का आकर्षण को दिखाया जाएगा।