निशा गुप्ता को मिली शोध उपाधि

कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने रामगंजमंडी निवासी निशा गुप्ता को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है। उनके शोध का विषय ‘फणीश्वरनाथ रेणु के कथेतर गद्य का आलोचनात्मक अध्ययन’ था। उन्होंने यह शोध कार्य राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के हिंदी विभाग के सेवानिवृत सह आचार्य डॉ. शशिप्रकाश चौधरी के निर्देशन में पूरा किया।

निशा वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम में व्याख्याता पद पर कार्यरत है। उन्होंने प्रस्तुत शोध में फणीश्वरनाथ रेणु के जीवन संघर्ष एवं क्रांतिधर्मी स्वभाव के साथ तत्कालीन समय के राजनीतिक, सामाजिक मूल्यों में आए क्षरण को दर्शाते हुए रेणु के मानवतावादी, समाजवादी, लोकतांत्रिक मूल्यपरक विचारों का विश्लेषण किया गया है।