प्रभु जी का कोई जवाब नहीं, बिछुड़ी बच्ची को घर वालों से मिलवाया

हर बार की तरह इस बार भी प्रभु की रेल ने सोशल मीडिया की मदद से एक नया और सुखद कारनामा कर दिया है। इस बार भारतीय रेल ने रेलवे स्टेशन पर खोई हुई 4 साल की अवनी जैन को उसकी माँ से मिला दिया है। बात एक हफ्ते पहले की है जब अपनी माँ के साथ नागपुर से भोपाल जा रही अवनी रेलवे स्टेशन पर अलग हो गयी। इसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बच्ची की फोटो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।

फिर क्या था देखते-देखते ही बच्ची की तस्वीर वाली फोटो को लोगों ने चंद मिनटों में सैकड़ों whatsapp ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। प्रभु के पेज पर अवनी के चाचा शंक्य जैन ने रेलवे और सुरेश प्रभु का धन्यवाद देते हुए कहा की “अवनी सुरक्षित घर पहुँच गयी है और वो अब अपने परिवार के साथ है”।

इससे पहले भी कई बार रेल मंत्री सुरेश प्रभु और भारतीय रेल ने मिलकर अलग-अलग मौकों पर सोशल मीडिया की मदद से जनता की सहायता की है। मोदी सरकार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं और कई बार अपनी तेज़ी की वजह से वाहवाही लूटी है।

Capture