मानवता के बिल की कोई मशीन नहीं

केरल में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए एक युवक को रेस्टोरेंट वालों ने अजीब बिल दिया, उन्होंने जब इस बिल को अपने फैसबुक पोस्ट पर डाला तो लोग रेस्टोरेंट वाले की और उस युवक की वाहवाही करने लगे…….

केरल के रहने वाले अखिलेश एक दिन शाम को रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए. डिनर करते समय उनकी नजर बाहर बैठे एक बच्चे पर गई जो काफी देर से खाने की तरफ देख रहा था. अखिलेश को समझ आ गया कि बच्चा भूखा है. उन्होंने इस बच्चे को अंदर बुला लिया. ये बच्चा अपनी छोटी बहन के साथ अंदर आया और इशारा किया कि उसे भूख लगी है. इस शख्स ने उनके लिए भी खाने का ऑर्डर दिया. दोनों ने जल्दी-जल्दी खाना खत्म किया और वहां से चले गए.

इसके बाद इस शख्स ने जब बिल मंगाया तो उसे देखकर वो हैरान रह गया और उसकी आंखें नम हो गई. इस रेस्टोरेंट ने उस खाने का कोई बिल नहीं लिया था. बिल पर सिर्फ लिखा था‘हमारे पास ऐसी मशीन नहीं है जो मानवता की कीमत आंक सके. आपका भला हो.‘

अखिलेश कुमार दुबई में काम करते हैं और इन दिनों वे अपने गृह नगर आएहुए थे।