1

अब न्यूज़ चैनल वाले एक दूसरे को गुंडा कहने लगे हैं

टीवी इतिहास में शायद ही आपने कभी एक न्यूज चैनल को अपने लाइव प्रोग्राम में दूसरे न्यूज चैनल के पत्रकार पर आरोप मढ़ते हुए देखा होगा। लेकिन अब ऐसा भी हो गया है। दरअसल मामला अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी और हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से जुड़ा है। रिपब्लिक टीवी ने अपने प्राइम टाइम शो में एबीपी न्यूज के रिपोर्टर का चेहरा दिखाते हुए उसे ‘गुंडा’ (goon) कह दिया, जिसे आप दी गई तस्वीर में पढ़ सकते हैं।

दरअसल हुआ यूं कि दिल्ली में जिग्नेश मेवानी की हुंकार रैली के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को कवर करने पहुंची रिपब्लिक टीवी की महिला पत्रकार ने वहां मौजूद कुछ लोगों पर अपने साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया, जिसे चैनल ने अपने प्राइम टाइम शो में भी दिखाया। कवरेज के दौरान मामला इतना बढ़ गया था कि दिल्ली पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा और महिला रिपोर्टर को वहां से हटाना पड़ा।

महिला रिपोर्टर का कहना था कि, ‘जिग्नेश मेवानी की रैली में आए लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की, धमकाया और साथ ही सेक्सिस्ट कमेंट भी किये।’ अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी ने अपनी रिपोर्टर के साथ हुई इस बदसलूकी का विडियो भी जारी किया। इस पूरी घटना पर रिपब्लिक टीवी का कहना है कि, ‘जिग्नेश मेवानी का असली चेहरा सामने आ गया है। जिग्नेश के गुंडों ने हमारी महिला रिपोर्टर के साथ बहुत गलत बर्ताव किया है।’

लेकिन विडियो में जिन दो शख्स को हाइलाइट कर दिखाया गया है, उनमें से एक एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जैनेंद्र कुमार हैं, जबकि दूसरा शख्स प्रतिष्ठा सिंह के पति अपूर्व हैं, जिसने ‘जनता का रिपोर्टर’ न्यूज वेबसाइट पर इस मुद्दे को लेकर अपना एक कॉलम लिखा और पति को बेकसूर बताया है।

हालांकि विडियो जारी होने के बाद एबीपी न्यूज के जाने-माने एंकर अभिसार शर्मा ने रिपब्लिक टीवी की इस हरकत पर नारजगी व्यक्त करते हुए एक टिप्पणी की और चैनल को आड़े हाथों लिया है। उनकी ये टिप्पणी आप यहां पढ़ सकते हैं-

कल रिपब्लिक टीवी नाम के तथाकथित न्यूज़ चैनल ने ना सिर्फ एक बेकसूर आम इंसान को अपने Prime टाईम मे गुंडा बताया बल्कि टीवी के बेहतरीन रिपोर्टर मे से एक Jainendra Kumar को भी गोला मार मार के गुंडा बताया! ये चैनल क्या है? कौन है? कहाँ से आ गया है? किस तरह के मानसिक तौर पर बीमार लोग इसे चला रहे हैं? गुंडा कौन है यहाँ? जो अपनी मनमानी से कुछ भी चलाए? जो पार्टी विशेष की सुपारी लेकर दूसरे लोगों को बदनाम करे? ये पहली बार है जब किसी अन्य news चैनल ने एक दूसरे news चैनल के जाने माने रिपोर्टर को गुंडा बताया है. ये लोग सभी हदें पार कर रहे हैं! कोई अंकुश लगाने वाला भी नहीं मीडिया के इन सुपारी वीरों पर।

वहीं प्रतिष्ठा सिंह अपने पति अपूर्व के बचाव में उतरीं और रिपब्लिक टीवी की रिपोर्टर पर ही आरोप मढ़ दिए, जिसे आप नीचे दिए हेडलाइन पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं-

‘मुझे गर्व है अपने पति पर और ऐसे हर आदमी पर जो रिपब्लिक टीवी का बहिष्कार करता है, झूठ का बहिष्कार होना ही चाहिए।’

साभार-http://samachar4media.com/ से