1 अक्टूबर, 2016 से लागू होने वाली पश्चिमी क्षेत्र की नई समय सारणी में कई प्रमुख बातें
मुंबई। 1 अक्टूबर, 2016 से लागू होने वाली पश्चिमी क्षेत्र की नई समय सारणी में पश्चिम रेलवे द्वारा अंत्योदय ट्रेन, उदय ट्रेन तथा हमसफ़र ट्रेन के अलावा अन्य कई ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है तथा कुछ ट्रेनों के रूटों में भी विस्तार किया गया है। यह समय सारणी पश्चिमी क्षेत्र की चार क्षेत्रीय रेलों – पश्चिम रेलवे, मध्य रेल, पश्चिम मध्य रेल और उत्तर पश्चिम रेलवे की मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के लिए तैयार की गई है।
पश्चिम रेलवे पर प्रमुख विशेषताएँ:-
· पश्चिम रेलवे पर 124 ट्रेनों के यात्रा समय में 5 मिनट से 170 मिनट तक की कमी की गई है।
· पश्चिम रेलवे की 26 ट्रेनों का नम्बर परिवर्तन कर इन्हें सुपरफास्ट बना दिया गया है।
· 28 जून, 2016 से इंदौर-महू नवरूपांतरित गेज परिवर्तन खंड पर 7 जोड़ी डेमू सेवाओं की शुरुआत की गई है।
· रतलाम-लक्ष्मी नगर के बीच चलने वाली एक जोड़ी डेमू सेवा को इंदौर तक विस्तारित कर दिया गया है।
· दादर-दहानू खंड पर 14 मेमू ट्रेनों को ईएमयू ट्रेनों में परिवर्तित किया गया है।
· पश्चिम रेलवे की 26 (13 जोड़ी) ट्रेनों को प्रयोगात्मक ठहराव प्रदान किये गये हैं, अथवा उनके परिचालनात्मक ठहराव को वाणिज्यिक ठहराव के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
नई ट्रेनें:-
अंत्योदय ट्रेनें
· 22921/22 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट अंत्योदय
· 15563/64 उधना-जयनगर अंत्योदय
उदय ट्रेन
· 22923/24 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर सुपरफास्ट उदय
हमसफ़र ट्रेनें
· 22913/14 बांद्रा टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट हमसफ़र
· 14715/16 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफ़र
· 19424/23 अहमदाबाद-चेन्नई हमसफ़र
संकल्प ट्रेन
· 59549/50 वडोदरा-अहमदाबाद-वडोदरा संकल्प फास्ट पैसेंजर
अन्य नई नई ट्रेनें:-
· 19332/31 इंदौर-कोच्चूवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस
· 19312/11 इंदौर-पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
· 22414/13 निज़ामुद्दीन-मडगाँव राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
· 11125/26 इंदौर-ग्वालियर-झाँसी लिंक एक्सप्रेस
· 79311/12 रतलाम-लक्ष्मीनगर डेमू
· 79313/14 इंदौर-महू डेमू
· 79315/16 इंदौर- महू डेमू
· 79317/18 इंदौर- महू डेमू
· 79319/20 इंदौर- महू डेमू
· 79321/22 इंदौर- महू डेमू
· 79323/24 इंदौर- महू डेमू
· 79325/26 इंदौर- महू डेमू
अतिरिक्त ठहरावः-
· ट्रेन सं. 12951/52 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को नागदा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन सं. 12283/84 एर्णाकुलम-निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस को वसई रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन सं. 12297/98 पुणे-अहमदाबाद दुरंतो एक्सप्रेस को वसई रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन सं. 12927/28 मुंबई सेंट्रल-वडोदरा एक्सप्रेस को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन सं. 19568/67 ओखा-तिरूनेल्वेली एक्सप्रेस को हापा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन सं. 19569/70 पोरबंदर-मुज़फ्फरपुर एक्सप्रेस को हापा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन सं. 22971/72 जयपुर-मदुरई एक्सप्रेस को नागदा तथा उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
प्रस्थान के दिवस में परिवर्तनः-
· ट्रेन सं. 14312 भुज-बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस 5 दिसम्बर, 2016 से मंगलवार, गुरुवार तथा रविवार के स्थान पर सोमवार, मंगलवार तथा गुरुवार को प्रस्थान करेगी।
· ट्रेन सं. 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 4 दिसम्बर, 2016 से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शनिवार के स्थान पर रविवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शनिवार को प्रस्थान करेगी।
ट्रेनों के गंतव्य स्थल का विस्तार :-
· 28 जून, 2016 से ट्रेन सं. 79311/12 रतलाम-लक्ष्मीनगर डेमू इंदौर तक विस्तारित की गई है।
· 1 अक्टूबर, 2016 से ट्रेन सं. 17203/04 भावनगर-काकीनाडा एक्सप्रेस को काकीनाडा पोर्ट तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तनः-
· ट्रेन सं. 19061/62 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग वाया कासगंज, इज्जतनगर, लालकुआँ तथा काशीपुर के रास्ते चल रही है।
ट्रेनों के समय में परिवर्तनः-
· ट्रेन सं. 19005 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल वर्तमान में लागू समय 20.25 के स्थान पर और अधिक सुविधाजनक समय 21.35 बजे अर्थात 1 घंटा 10 मिनट पश्चात मुंबई सेंट्रल स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नये ट्रेन सं. 22945 के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में परिवर्तित कर दी गई है।
· ट्रेन सं. 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज त्रिसाप्ताहिक एसी एक्सप्रेस का आगमन भुज स्टेशन पर वर्तमान समय 13.15 के स्थान पर 12.30 बजे होगा।
· ट्रेन सं. 19131 बाद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से वर्तमान में लागू समय 17.10 बजे के स्थान पर 17.45 बजे रवाना होगी तथा भुज स्टेशन पर 9.25 बजे के स्थान पर 08.50 बजे पहुँचेगी। इस ट्रेन को नई सुपरफास्ट ट्रेन सं. 22955 के रूप में भी परिवर्तित कर दिया गया है।
· ट्रेन सं. 19017 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस का आगमन जामनगर स्टेशन पर वर्तमान समय 09.30 बजे के स्थान पर 08.50 बजे होगा।
· ट्रेन सं. 19203 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान समय 13.15 के स्थान पर 2 घंटे 10 मिनट पश्चात 15.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को नई ट्रेन सं. 22963 के साथ सुपरफास्ट बनाते हुए इसके यात्रा समय में 2 घंटे 50 मिनट की कमी की गई है।
· ट्रेन सं. 19451 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस अब 17.20 के स्थान पर 1 घंटा 10 मिनट पूर्व 15.30 बजे गांधीधाम स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन को नई ट्रेन सं. 22951 के साथ सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित किया गया है।
· ट्रेन सं. 19059 सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 00.20 बजे के स्थान पर 23.40 बजे जामनगर स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन को भी नई ट्रेन सं. 22959 के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में परिवर्तित किया गया है।
· ट्रेन सं. 19053 सूरत-मुज़फ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन से 05.30 बजे के स्थान पर 06.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के यात्रा समय में 40 मिनट की कमी की गई है।
· ट्रेन सं. 19453 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस गांधीधाम से 20.20 के स्थान पर 21.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के यात्रा समय में 1 घंटा 35 मिनट की कमी की गई है।
· ट्रेन सं. 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस वर्तमान समय 19.15 बजे के स्थान पर 21.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के समय में परिवर्तन करने के फलस्वरूप श्रद्धालुओं को द्वारकाधीश मंदिर की आरती में उपस्थित रहने में काफी सहूलियत होगी।
· ट्रेन सं. 19132 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस भुज स्टेशन से 19.50 बजे के स्थान पर 20.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गांधीधाम स्टेशन से 21.15 बजे के स्थान पर 21.45 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को भी नई ट्रेन सं. 22956 के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में परिवर्तित किया गया है।
· ट्रेन सं. 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक एसी एक्सप्रेस भुज स्टेशन से 15.05 बजे के स्थान पर 16.00 बजे रवाना होगी। गांधीधाम से चलने वाले यात्रियों के लिए 16.25 बजे के स्थान पर 17.20 बजे का समय अधिक सुविधाजनक होगा। यह ट्रेन 04.55 बजे के स्थान पर 05.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
· ट्रेन सं. 19222 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19.35 बजे के स्थान पर 21.35 बजे वेरावल से रवाना होगी तथा 04.25 बजे के स्थान पर 05.25 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस बदलाव के फलस्वरूप सोमनाथ मंदिर के श्रद्धालु लाभान्वित होंगे तथा वे देर से शुरू होने वाली आरती में उपस्थित हो सकेंगे। इस ट्रेन को भी नई ट्रेन सं. 22958 के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में परिवर्तित किया गया है।
· ट्रेन सं. 19311 पुणे-इंदौर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 13.45 बजे के स्थान पर 11.45 बजे अर्थात 2 घंटे पहले इंदौर स्टेशन पहुँचेगी।
· ट्रेन सं. 19418 इलाहाबाद-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 01.10 बजे के स्थान पर 00.05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी, जो यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक है।