1

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को श्री प्रभु एक करोड़ देंगे

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय की ओर से रियो ओलंपिक में शमिल हुए खिलाडि़यों को गोल्ड मेडल जीतने पर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। रियो आलंपिक में शामिल होने वाले विभिन्न स्पर्धाओं में रेलवे की ओर से 35 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बिलासपुर रेल मण्डल की ओर से तीरंदाजी में लक्ष्मीरानी मांझी को भेजा गया है।
5 अगस्त को अपनी घोषणा में सुरेश प्रभु ने रेलवे की ओर से गए खिलाड़ी को गोल्ड मेडल के लिए एक करोड़, सिल्वर के लिए 75 लाख और काँस्य पदक के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है।