ऑकलैंड, न्यूजीलैंड: 6 जून को ऑकलैंड के हैंडरसन नगर में श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में साप्ताहिक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 13 जून को मंदिर का लोकार्पण होगा और इसके द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। न्यूजीलैंड में पहले भी कई मंदिर हैं लेकिन 5 मिलियन की लागत से निर्मित यह भव्य मंदिर अपने आप में अनूठा है।
श्री राम मंदिर चैरीटेबल ट्रस्ट ने इस मंदिर की आधारशिला 2011 में रखी गई थी तथा विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत इस मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया था। इस मंदिर परिसर का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है। इस भव्य मंदिर परिसर में 3 काम्पलैक्स निर्मित किए गए है। यहां एक साथ 1000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
मंदिर में जहां रोजाना धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं अन्य कई तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूज्म के अध्यक्ष राजन जैद के अनुसार मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले कलश यात्रा एवं अन्य कई तरह के धार्मिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। हिंदू समुदाय के लिए यह बड़े ही सम्मान व प्रसन्नता की बात है कि न्यूजीलैंड में इस तरह के मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 21 जुलाई 2012 को किया गया था जिसके उपरांत मंदिर परिसर के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया था जोकि अब पूर्ण हो चुका है। इस मंदिर के निर्माण में प्रवीण कुमार, जोकि एक उद्यमी होने के साथ-साथ कम्युनिटी कार्यकर्ता व ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं, के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र प्रसाद एवं श्री चरण का विशेष सहयोग रहा है।