1

ओडी आर्ट केन्द्र बरकुल,चिलिका में योग दिवस का आयोजन

भुवनेश्वर। भारत पर्यटन,भुवनेश्वर के सौजन्य से 21जून को सुबह में ओडी आर्ट केन्द्र बरकुल,चिलिका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस। आयोजित कार्यक्रम में कुल लगभग 400 युवाओं ने हिस्सा लिया जिनमें संत जेवीयर उच्च विद्यालय,बाणपुर के छात्र-छात्राएं,स्थानीय प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान के सदस्यगण,बालुगांव युवा पर्यटन क्लब के सदस्य,स्थानीय प्रेस संघ के सदस्य तथा स्थानीय टूरिंज्म स्टेकहोल्डर आदि शामिल हुए।

भारत पर्यटन,भुवनेश्वर की सहायक निदेशिका एमएस रश्मि सोनिया तिर्की ने बताया कि भारत पर्यटन मंत्रालय के निर्देसानुसार यह आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ जिसमें योगगुरु के रुप में प्रशांत कुमार साहू,पतंजलि ने योग डिमॉस्ट्रेशन दिया और सभी के जीवन में योग के महत्त्व को स्पष्ट किया।बरकुल के सरपंच मानस रंजन पटनायक,ओडी ऑर्ट सेण्टर के सचिव शक्ति प्रसाद महंती तथा संत जेवीयर स्कूल के प्राचार्य आदि ने सम्मानित अतिथि के रुप में योगदान दिया।