1

रेलवे द्वारा जयपुर- इंदौर तथा रीवा-राजकोट के बीच चलाई जाएंगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें

नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा जयपुर-इंदौर तथा रीवा-राजकोट के बीच परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, वेरावल एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच रविवार, 8 मई, 2022 को 10.45 बजे वेरावल से और सोमवार 9 मई, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे एक परीक्षा विशेष चलाई जा रही है, जिसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

1) ट्रेन संख्या 09709/09710 जयपुर-इंदौर परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन नंबर 09709 जयपुर-इंदौर परीक्षा स्पेशल रविवार, 8 मई, 2022 को जयपुर से 07.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09710 इंदौर-जयपुर परीक्षा स्पेशल सोमवार, 9 मई, 2022 को इंदौर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा और उज्जैन स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

1) ट्रेन संख्या 02194/02193 रीवा-राजकोट परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 02194 रीवा-राजकोट परीक्षा स्‍पेशल शनिवार, 7 मई, 2022 को रीवा से 22.40 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 00.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा स्‍पेशल सोमवार, 9 मई, 2022 को राजकोट से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 00.20 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर और वांकानेर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09710/02193 की बुकिंग 7 मई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोचों को छोड़कर सभी वर्गों के लिए पूरी तरह से आरक्षित रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।