1

”पश्चिमोत्तर में भारत की व्याप्ति एवं उसके निहितार्थ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज

 

भोपाल/ पश्चिमोत्तर में भारत की व्याप्ति एवं उसके निहितार्थ विषय पर संगोष्ठी बुधवार 9 सितम्बर 2015 को शाम 5:30 बजे धर्मपाल शोधपीठ एवं स्पंदन के संयुक्त तत्वधान में विश्व संवाद केन्द्र शिवाजी नगर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री रघुनंदन शर्मा सलाहकार, संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो(लोकसभा सचिवालय) मुख्य वक्ता प्रख्यात समाजवैज्ञानिक प्रो.बी.बी.कुमार, अध्यक्षा श्री मनोज श्रीवास्तव प्रमुच सचिव मप्र शासन और विषय प्रवर्तन धर्मपाल शोधपीठ के निर्देशिका प्रो. कुसुमलता केडिया करेगी।

यह जानकारी स्पदंन संस्था के सचिव अनिल सौमित्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। सौमित्र के अनुसार वर्तमान समय में भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित नवगठित राष्ट्रों का राजनीतिक इतिहास के बारे में विमर्श के साथ-साथ ‘पश्चिमोत्तर देशों के ऐतिहासिक इतिहास, भारत के साथ संबंध और भारत के प्रति इन देशों के नजरियें के साथ-साथ वर्तमान समय में इन देशों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है इन नवगठित राष्ट्रों के बारे में आम जनमानस के साथ ही मीडिया और शैक्षाणिक संस्थाओं में जानकारिया बहुत कम है।

कार्यक्रम विवरण
दिनांकः- 9 सितम्बर 2015 शाम 5: 30 बजे
स्थानः- विश्व संवाद केन्द्र शिवाजी नगर, भोपाल
(सरस्वती उच्चतर मा. विद्यालय के समीप)

संपर्क
अनिल सौमित्र
सचिव: स्पंदन
ई-31, 45 बंगले, भोपाल
मो. 9425008648


Anil Saumitra
Spandan
E-31, 45 Bungalows, Bhopal
Madhya Pradesh – 462003

http://www.spandanfeatures.com/ 
http://lalmirchi-anilsaumitra.blogspot.com/